Friday, June 25, 2010

[swadisht bhojan] कद्दू टमाटर की सब्जी

 सामग्री:
  • १ छोटे आकार की कद्दू (लगभग २५० ग्राम)
  • ४ मध्य आकार के टमाटर
  • १ माध्यम आकार के प्याज
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • १ छोटा चम्मच राई
  • १ छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • २ हरी मिर्च
  • २ छोटे चम्मच लाल मिर्च का पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • १/२ छोटा चम्मच हल्दी पावडर
  • २ बड़े चम्मच तेल
  • ११ करी पत्ते
  • कुछ टहनिय हरा धनिया
  • १ छोटा चम्मच गरम मसाला पावडर
तय्यारी:
कद्दू धोकर छीले और १ इंच के टुकडो में काटिए, टमाटर धोयिये और टुकडो में काटिए| प्याज छीलिए और काटिए|
हरी मिर्च को भी १ इंच के टुकडो में काटिए| पेन में तेल गर्म करे और कटा हुआ प्याज डालिये और सुनेहरा होने तक भूनिए| जीरा, राई, करी पत्ते, हरा मिर्च डालकर १ मिनट भूने|
अब कद्दू और टमाटर की टुकडो को डालकर मिलाईये १/२ मिनट के बाद हल्दी का पावडर,  पेन पर ढक्कन लगा कर लगभग गल जाने तक धीमी आंच पर पकाईये| आवश्यक हो तो थोडा पानी और छिड़क दीजिये| लाल मिर्च का पावडर, लहसुन का पेस्ट, नमक मिलाईये और लगातार हिलाते रहिये| कद्दू के टुकडो को तब तक पकाईये जब तक वह गल न जाये| गरम मसाला चिदकिये, २ मिनट तक धीमी आंच पर पकाईये| कटे हरे धनिये से सजा कर गर्म परोसिये|
यह करी रोटी या गरम गरम चावल के सात खा सकते है|         

--
Swadisht Bhojan द्वारा swadisht bhojan के लिए 6/25/2010 09:56:00 PM को पोस्ट किया गया

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Indian food / Recipes" group.
To post to this group, send email to indian-food-recipes@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to indian-food-recipes+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/indian-food-recipes?hl=en.

No comments:

Post a Comment